POCO X11 Ultra Max 5G: स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पहचान बनाने के बाद पोको ने एक नया हाई परफार्मेंस स्मार्टफोन लॉन्च करके सबको हैरान कर दिया है कंपनी की ओर जाने वाला नया POCO X11 Ultra Max 5G न केवल डिज़ाइन के मामले में बल्कि परफॉर्मेंस और फीचर्स में भी शानदार है। यह नया दमदार स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें कम कीमत में कैमरा क्वालिटी, स्पीड और बैटरी बैकअप में कोई समझौता नहीं होना।
इस स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट हार्डवेयर, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा सिस्टम देखने को मिल जाता है अगर आप भी प्रीमियम कैटेगरी वाला तगड़ा स्मार्टफोन लेने की योजना तैयार कर रहे हैं और आपका बजट थोड़ा कम है तो आपको की ओर से आने वाले POCO X11 Ultra Max 5G स्मार्टफोन को ले सकते हैं।

POCO X11 Ultra Max 5G
POCO X11 Ultra Max 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है इसमें Dolby Vision और HDR10+ भी शामिल है तथा सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Armor से प्रोटेक्ट जाता है यह IP68 डस्ट और वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ देखने के लिए मिलेगा।
POCO X11 Ultra Max 5G Camera
इस डिवाइस में मुख्य कैमरा 180 मेगापिक्सल का लगाया गया है जिसमें OIS और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल है बता दे इसके साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाता है जिसमें 5X ऑप्टिकल ज़ूम तक किया जा सकता है सेल्फी तथा वीडियो कॉल क्लिक करने के लिए 60MP का फ्रंट कैमरा इनबिल्ट किया है जिसका उपयोग करके आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का लाभ ले सकते हैं।
POCO X11 Ultra Max 5G Battery
इसमें अधिकतम 6900mAh कैपेसिटी की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जिसमें 160W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है कंपनी के अकॉर्डिंग डिवाइस तकरीबन 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगा एवं एक बार फुल चार्ज हो जाने के दौरान आप इसको दो दिन तक उपयोग कर सकते हैं इसमें बैटरी सेविंग के भी फीचर्स मिल जाते हैं।
POCO X11 Ultra Max 5G Memory
यह स्मार्टफोन मूल रूप से Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 750 GPU पर ऑपरेट करता है इसके साथ 12GB, 16GB और 18GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं, साथ ही 256GB, 512GB और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। हाई परफॉर्मेंस को स्टेबिलिटी देने के लिए LPDDR5X RAM का उपयोग किया गया है जो मल्टीटास्किंग को पावरफुल बना देता है।
POCO X11 Ultra Max 5G Price
POCO X11 Ultra Max 5G स्मार्टफोन को यदि आप लेने की योजना तैयार कर रहे हैं तो बता दे इसकी कीमत ₹42,999 है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत ₹5,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे स्मार्टफोन की कीमत ₹37,999 पहुंच जाती है यह नया डिवाइस आकर्षक कलर वेरिएंट ग्रेफाइट ब्लैक, सैफायर ब्लू और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।