V-Guard Inverter Battery: भारतीय घर में अधिकतर बिजली कटौती की समस्या देखने के लिए मिलती है और ऐसे में बैटरी इन्वर्टर खरीदना सबसे बड़ी आवश्यकता बन जाता है हाल ही में V-Guard कंपनी के द्वारा अपने नए बैटरी इन्वर्टर को मार्केट में लॉन्च किया है जो बेहद सस्ते दामों पर मिल जाता है इस बैटरी इन्वर्टर कोंबो की खास बात है कि यह केवल ₹4000 की कीमत पर उपलब्ध है तथा 72 घंटे का बैटरी बैकअप देता है यानी आप एक बार कोई चार्ज करके इसको तीन दिन तक बड़े आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
बताते चले कंपनी ने अपने इस बैटरी इन्वर्टर कोंबो का डिजाइन काफी ज्यादा छोटा और मॉडर्न रखा है इसके इनवर्टर में मॉडर्न डिजाइन के साथ मजबूत प्लास्टिक बॉडी और डिस्प्ले का सपोर्ट मिल जाता है ताकि आप पावर लेवल एव चार्जिंग स्टेटस को आसानी से देख सके बैटरी को हाई क्वालिटी टर्मिनल्स और लीक-प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है जो लंबी समय तक इसको सुरक्षित और चलने योग्य बनाता है।

V-Guard Inverter Battery
इस बैटरी इन्वर्टर कोंबो में 150Ah क्षमता की हाई-परफॉर्मेंस लीड-एसिड बैटरी का उपयोग किया है जो भारतीय छोटे घरों को आसानी से रोशन कर सकती है इनवर्टर में अधिकतम 900VA की क्षमता शामिल की गई है जिसका उपयोग करके आप पंखे, लाइट्स, टीवी और यहां तक कि छोटे फ्रिज को भी आराम से संचालित कर सकते हैं।
ब्रेकअप क्षमता
सबसे बड़ी खासियत इसका ब्रेकअप परफॉर्मेंस है कंपनी के अनुसार यह इनवर्टर सिंगल चार्ज पर 72 घंटे का तगड़ा बैटरी बैकअप ऑफर कर सकता है यानी लंबे समय तक बिजली कटौती होने पर भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं बैटरी अधिकतर समय यूज और लोड पर भी निर्भर करती हैं हालांकि सामान्य घरेलू उपयोग में यह बेहद प्रभावशाली विकल्प साबित होती हैं।
चार्जिंग टेक्नोलॉजी
बैटरी इन्वर्टर कोंबो में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट शामिल किया गया है जो बैटरी को जल्द से जल्द चार्ज करने में सहायता करता है इसके चार्जर कंट्रोलर पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है और यह बैटरी की खपत को लंबे समय के लिए बढ़ा देता है इसका इनवर्टर भी लो वोल्टेज पर आसानी से कार्य करने में सक्षम है जिससे बिजली कटौती की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
कीमत और उपलब्धता
आप भी बिजली कटौती की समस्या का सामना कर रहे हैं और इस बैटरी इन्वर्टर कोंबो को लेना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे इसकी प्रारंभिक कीमत 28000 रुपए रखी गई है लेकिन ₹4000 न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा पर आप इसको घर ला सकते हैं जिसके बाद बचे हुए राशि ₹2000 हर महीने मंथली इंस्टॉलमेंट भुगतान देना होगा।
मिडिल क्लास लड़को के बजट में Bajaj Pulsar N160 लॉन्च..! 47kmpl माइलेज के साथ 164.82cc की घातक इंजन